फिरोजाबाद सिक्स लेन बाइपास की साइड हुई खाली।

फिरोजाबाद समाचार

400 करोड़ की लागत से बने फिरोजाबाद बाईपास की एक बारिश में खुली पोल।

जरौली कला से मक्खनपुर को जोड़ने वाला लगभग 20 किमी लम्बा फिरोजाबाद सिक्स लेन बाईपास एक बारिश में ही साइड से खाली हो गया। शहर का बाईपास होने के कारण इससे भारी वाहन बहुत गुजरते है और इस तरह से सिक्स लेन की साइड खाली होने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जिससे किसी अनहोनी को रोका जा सके।

ऐसी स्थिति में कभी भी कोई गम्भीर हादसा हो सकता है।