ग्राम आलमपुर वासियो ने समस्याओं को लेकर किया हंगामा।

गांव में विकास कार्य न होने से परेशान ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा और नारेबाजी ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों पर लगाया भेदभाव का आरोप।

पूरा मामला फ़िरोज़ाबाद नारखी क्षेत्र के गांव आलमपुर का है। जहां पर ग्राम पंचायत द्वारा गांव में नाली और खरंजा और आवास ना बनाए जाने के कारण जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव में भेदभाव के तहत कार्य कराया जा रहा है। गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है। जिसके चलते गांव में जलभराव की समस्या पैदा हो रही है। गांव के अंदर और बाहर हर समय गंदा पानी भरा रहता है जिसके चलते गलियों से गुजरना भी दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो मजबूरन उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।