किसान यूनियन भानु ने किया रजावली फीडर का घेराव

*फिरोजाबाद समाचार*

किसानों की समस्याओं एवं रजावली जेई द्वारा लगाए गए किसानो पर फर्जी मुकदमे को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने रजावली फीडर का किया घेराव।

� आज रजावली फीडर पर किसानों की विधुत सम्बन्धी समस्याओं �और कुछ दिनों पहले रजावली जेई द्वारा कुछ किसानों पर फर्जी मुकदमे लिखवा दिए उन फर्जी मुकदमो को वापिस लेने को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु ) ने काफी बड़ी संख्या में एकत्रित हो कर फीडर का घेराव किया और किसानों की इन सभी तरह की समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की और चेतावनी भी दी कि अगर हमारी ये सभी समस्याएं जिनमे फर्जी मुकदमे प्राथमिकता पर है , का जल्द समाधान नही हुआ तो हम सभी फिर एकत्रित हो कर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी विधुत अधिकरियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की होगी।�
� किसान यूनियन के पदाधिकारी और धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करने वाले डॉ राम गोपाल जी ने बताया कि गत 28 जुलाई को रजावली फीडर के जेई ने किसानों को बुला कर उनकी समस्या को सुनने के बारे में कहा था किंतु 28 जुलाई को किसानों को बुलाने के बाद जे ई साहब फीडर ही नही आये और जब किसानों ने उक्त फीडर पर मौजूद कर्मचारियों से जेई के बाबत बात की तो कर्मचारी कुछभी कहने की स्त्थि्थि में नही थे ।उसके बाद जब किसानों ने उनसे फोन द्वारा सम्पर्क करना चाहा तो फ़ोन भी नही उठाया।
�भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज हमारी कुछ मांगे मानी जाए जिसमे किसानों पर 28 फरवरी को जेई द्वरा लगाए गये फर्जी मुकदमे वापिस लिए जाए और पिछले 6 साल से यहाँ पर तैनात जेई का ट्रांसफर किया जाए जिससे कि आम जनता और किसान को जो अब तक शोषण होता आ रहा था वो न हो।इन्ही बातों से किसान यूनियन के लोगो ने आज फीडर को लगभग 3 घण्टे बन्द रखा और 4 बजकर 10 मिनट पर एक्सईऐन लोकेंद्र बहादुर के आने पर और जेई के ट्रांसफर वाली बात कहने पर फीडर को खोला।
� �मौके पर किसान यूनियन के �लोगो के अलाबा कोई भी प्रशाश्निक अधिकारी सिवायथानाध्यक्ष नारखी को छोड़कर कोई मौजूद नही था।
� �धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता डॉ रामगोपाल , मुख्य अतिथि योगेश प्रताप सिंह, कूल्डीप सिंह , रंगा पहलवान , शीलू सिकरवार, ताहिर खान,सुनील प्रताप, गौरव सिंह, सर्वेश यादव, मेघ सिंह,सुखवीर सिंह , सोनम भैया आदि मैजूद रहे।
रिपोर्टर- मोहन गुप्ता