रोग वही सोच नई। कोरोना संक्रमण को अब कोई भी उतना सीरियसली नहीं ले रहा है

सिरसागंज। कोविड 19 के संक्रमण को लोग अब पहले की तरह गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसका डर काफी हद तक कम हो गया है। बिना लक्षण वाले संक्रमितों में यह निडरता देखी जा रही है।

इसका एक उदाहरण सिरसागंज मंे गुरुवार को उस समय देखने को मिला जब स्टेट बैंक शाखा मंे त्वरित जांच के दौरान संक्रमित पाये गये व्यक्ति ने आइसोलेसन में जाते समय एंबुलेंस में सेल्फी ली और उसे परिचितों को मोबाइल पर भेज दिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति अस्पताल जाने की बजाय चुपके से घर जा पहुंचा।

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की गाइडलाइन जारी की है। त्वरित जांच मंे संक्रमित पाये गये बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही क्वारंटाइन करने के कड़े निर्देश दे दिये गये हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा महेश शर्मा ने बताया कि एंटीजन किट से लगातार जांच की जा रही है। बिना लक्षण वाले मरीजों को अब घर पर ही होम क्वारंटाइन किया जाएगा।