अंशू निषाद के नेतृत्व में 10 अगस्त को मनाई जाएगी जयंती

सुलतानपुर। मोस्ट समाज की ऑनलाइन मीटिंग में "सामाजिक न्याय की प्रतीक" वीरांगना फूलन देवी के विश्व स्तरीय व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए पूरे 22 दिन (10 अगस्त, 2020 से 31 अगस्त, 2020) तक वीरांगना फूलन देवी का जन्मोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया। आगामी 10 अगस्त को जनपद मुख्यालय पर मोस्ट कल्याण संस्थान, उ.प्र. के तत्वाधान में अंशू निषाद (रतनपुर) के नेतृत्व में वीरांगना फूलन देवी की जयंती मनाई जाएगी।

� � � � � मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने बताया कि सामाजिक जागरूकता का परिणाम है कि इस वर्ष लगभग सभी गाँव मे सूक्ष्म या बड़े स्तर पर वीरांगना फूलन देवी की जयंती मनाने की सूचना के मद्देनजर व्यस्तता और उत्साही साथियों के जमाव को कम करने के उद्देश्य से कोरोना के सम्बंध में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए वीरांगना फूलन देवी की जयंती प्रत्येक गाँव-क्षेत्र में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
� � � � � मोस्ट निदेशक श्री निषाद ने दिनांक 10 अगस्त, 2020 से 31 अगस्त, 2020 के मध्य जयंती कार्यक्रम की तिथि के टकराव को शून्य करने के लिए जागरूक साथियों से आपसी संचार और समन्वय कायम करने की अपील की।