श्री कृष्णा जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर तीन दिन लगेगा मेला

*
गुप्तारगंज/सुल्तानपुर :- रक्षाबंधन पर्व नजदीक आते ही गुप्तारगंज सहित सभी बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बहनें भाइयों के लिए पारंपरिक और डिजाइनर राखियां खरीद रही हैं। गिफ्ट पैक में मिठाई, ड्राई फ्रूट, और अन्य उपहार शामिल हैं।भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ती जा रही है। बाजार में राखियों और गिफ्ट की खरीदारी के लिए सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ जुट रही है। रेलवे रोड, बाबूगंज, कटका, कूरेभार, मुजेश, गुप्तारगंज मे राखी बिक्री व गिफ्ट बिक्री के लिए दर्जनों स्टॉल लगाए गए हैं। बहनों ने भाइयों के लिए परंपरागत राखियों के साथ-साथ डिजाइनर, झुमकी, पर्ल, फोटो और लाइट वाली राखियों की खरीद कर रही हैं। त्योहार को खास बनाने के लिए इस बार बाजारों में गिफ्ट पैकों की भी भरपूर वैरायटी है।मिठाई, ड्राई फ्रूट, पर्स, घड़ी, चॉकलेट और शुभकामना कार्ड से सजे गिफ्ट सेट बहनों को खूब पसंद आ रहे हैं।

गुप्तारगंज बाजार के विक्रेता ने बताया इस बार ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए हमने खास राखी गिफ्ट पैक तैयार किए हैं। इनमें राखी के साथ मिठाई और उपहार भी हैं। अनीता ने बताया कि भाई के लिए इस बार सुंदर राखी के साथ गिफ्ट भी लिया है। बाजार में कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं। दिनभर चली खरीदारी के कारण व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार रक्षाबंधन की बिक्री पिछले वर्षों से बेहतर रहेगी। बच्चों को लुभा रहीं कार्टून वाली राखियां बाजार में छोटे बच्चों के लिए इस बार डोरेमोन, शिनचेन, स्पाइडरमैन, छोटा भीम जैसी कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों की मांग बाजार मे सबसे ज्यादा है। कुछ राखियां जैसे घड़ी, लाइट और संगीत वाली भी शामिल हैं, जिन्हें बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं। कूरेभार के दुकानदारो ने बताया कि बच्चों की राखियों में इस बार बड़ी वैरायटी आई है। बहनें भी अपने छोटे भाइयों के लिए कार्टून राखियां ही मांग रही हैं।जिससे इस बार सभी बाजारों मे खूब रौनक है