आलापुर (अम्बेडकर नगर) विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत चांडीपुर खुर्द ,एवं चांडीपुर कला गांवो में सरयू नदी का पानी घुसने से लोगो की दुश्वारियां बढ़ गई हैं और फसल डूब चुकी हैं परन्तु प्रशासन की

आलापुर (अम्बेडकर नगर) विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत चांडीपुर खुर्द ,एवं चांडीपुर कला गांवो में सरयू नदी का पानी घुसने से लोगो की दुश्वारियां बढ़ गई हैं और फसल डूब चुकी हैं परन्तु प्रशासन की नजर यहाँ तक नहीं पहुँची है। हालत यह है कि सड़क पर घुटने तक पानी बह रहा है ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आने जाने पर मजबूर हैं। मालूम हो बीते दिनों उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव बाढ़प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया था परन्तु चांडी पुर की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया जबकि नदी के जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे स्थित इन गांवों में पानी बढ़ने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गयी है। सरयू नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा हैं जलस्तर बढ़ने से चांडी पुर खुर्द, मठिया में बाढ़ की स्थिति हो गई है जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण रामनाथ प्रजापति,शिवनाथ प्रजापति,दयाराम प्रजापति, राम आसरे यादव ,सुरेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार विश्वकर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बाढ़प्रभावित फसलों एवं पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।