शिकोहाबाद एसडीएम के कोरोना संक्रमित कि सूचना पर तहसील कर्मियो मे मचा हडंकप

शिकोहाबादः एसडीएम के कोरोना पॉजिटिव कि सूचना से तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों में हडकंप मच गया हैं सभी लोग डरे सहमे हैं। उधर स्टेनों सहित कई कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है जबकि तहसील कर्मियों सहित 40 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
एसडीएम नरेन्द्र सिंह चार दिनो से बीमार चल रहे थ,े जिसके बाद वहं तहसील मे भी नही आ रहे थे। शुक्रवार को स्वास्थ विभाग ने उनका सैम्पल लिया और घर मे रहने के लिये कहा। रविवार सुबंह एसडीएम काफी तेज बुखार आ गया। जिसके बाद एसडीएम ने स्वास्थ विभाग को सूचना दी। सुचना मिलते ही उनको जिला अस्पताल मे भर्ती कर लिया गया। एसडीएम के भर्ती होने की सूचना पर तहसील कर्मीयो मे हडकंप मच गया। जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने वहा तैनात 40 कर्मचारियों के सैम्पल लेने के बाद सभी को होमक्वारंटन कर दिया गया। नगर मे एसडीएम कि कोरोना पाॅजिटिव होने की सूचना पर तहसील को नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा सेनेटाइज कराया गया। इस सम्बंध मे तहसीलदार सत्यप्रकाश ने बताया कि एसडीएम नरेंद्र सिंह चार पाँच दिनों से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को एसडीएम का सेम्पल लिया गया था। लेकिन रविवार सुबह उनको काफी तेज बुखार आने पर उनको प्रशाशन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद उनका रेपिड टेस्ट कराया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है। फिरोजाबाद के डाक्टरो से बात हूई है उनका कहना है कि उनको अस्पताल मे अलग वार्ड मे भर्ती कराया गया। अभी सेफई से रिपोर्ट आने के बाद ही उनको आइसोलेसन वार्ड मे शिफ्ट किया जाएगा। और दो तीन दिन तक तहसील बंद रहेगी। 40 कर्मचारियों कि रिपोर्ट आने के बाद ही तहसील को खेाला जाएगा।
चार दिन पूर्व तहसील सभागार मे एक कार्यक्रम मे सांसद सहित कई अधिकारी रहे थे मौजूद
एसडीएम ने तहसील सभागार मे बुधवार को भूमि विवाद के लिये पायलट प्रोजेक्ट को शुभारम्भ सांसद चन्द्रसेन जादौन और जिलाअधिकारी श्री चन्द्र विजय द्वारा कराया गया था। जिसमे विधायक मुकेश वर्मा सहित एसपी देहात, सीओं, सीडीओ सहित कई अधिकारी कार्यक्रम मे मोजूद रहे थे। एसडीएम को कोरोना पॅजिटिव होने कि सूचना पर अधिकारियों मे अब हडकंप मच गया है उन्हे डर है कि अगर एसडीएम कि रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है तो कही हम लोगो को क्वारंटन ना होने पडे।