प्रकृति से छेड़छाड़ करना भयानक त्रासदी देखना

फिरोजाबाद/ शिकोहाबाद वन महोत्सव के अवसर पर गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में मानवीय सेवा में समर्पित संस्था शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति एवं वन विभाग शिकोहाबाद के तत्वाधान में प्रकृति वृद्धि सुख समृद्धि भारत में लाने के लिए रेलवे स्टेशन नहर पटरी पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अवनीश यादव कार्यक्रम अध्यक्ष कंचन सिंह थे । प्रथम पौधा पीपल का पूजा अर्चना कर नायव तहसीलदार के कर कमलों द्वारा रोपित किया गया । इस मौके पर नायव तहसीलदार अवनीश यादव ने पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा संस्था का एक सराहनीय कार्य है। प्रकृति से हम सब लोगों को छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। प्रकृति से छेड छाड होने से हम लोगों को भयानक त्रासदी देखने को मिल रही है। हम सभी भाइयों और बहनों को राष्ट्रीय पर्व जन्मदिन शादी की सालगिरह कम से कम 10 पौधे रोपित जरूर करना चाहिए । जब प्रकृति में वृद्धि होगी तभी हम लोगों को सुख समृद्धि मिलेगी। कार्यक्रम अध्यक्ष कंचन सिंह ने पर्यावरण के प्रति कहा पेड़ पौधे पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में बड़े सहायक होते हैं। जिसे हम सब लोग को जागरूक होना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं । संस्था सचिव रामप्रकाश गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़ पौधों की अहम भूमिका रहती है। लेकिन इन पेड़ पौधों से हमें और औषधियां भी प्राप्त होती है।इस मौके पर अशोक शुक्ला ,दीपक शुक्ला, नीरज राजपूत, आकाश गुप्ता ,गगन गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


: