Hardoi News:-ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान


धान के बेहन में सिंचाई नहीं हो पा रही

पचदेवरा।अनंगपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़ेे सैकड़ों गांव के लोग पिछले एक महीने से बिजली की अघोषित कटौती से परेशान हैं। उमसभरी भीषण गर्मी में परेशानी और बढ़ा दी है। धान के बेहन में सिंचाई नहीं हो पा रही है।
पारा चढ़ने के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती बढ़ती जा रही हैं। रात में कटौतीमुक्त आपूर्ति का आदेश भी इमरजेंसी रोस्टिंग की भेंट चढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम छह बजे से सुबह तक निर्बाध आपूर्ति के साथ ही कम से कम 18 घंटे निर्बाध विद्युत सप्लाई का फरमान है, लेकिन आपूर्ति के समय इमरजेंसी रोस्टिंग के नाम पर यहां रातोंदिन बेतहाशा कटौती की जा रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही कूण्डी फीडर,विवियापुर फीडर,अनंगपुर टाउन से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि पूरे दिन-रात में दो से तीन घंटे ही विजली मिलना आम बात हो गई है। जिसके चलते उमसभरी भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। दिन में भी बिजली की आवाजाही का कोई समय निर्धारित नहीं रह गया है। अनंगपुर गांव के धीरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह,रामप्रताप सिंह , सर्वेश कुमार सिंह,ओमवीर सिंह, सुरेश, ओमकार व सुल्तानपुर के रामसागर, उदयपुर के विवेक पाल, आदि का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। बारिश हो नहीं रही है। पर्याप्त बिजली मिल जाए तो किसान कम से कम नलकूप चलाकर धान की रोपाई कर लें। लिहाजा ग्रामीणों ने कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति की मांग की है। चेताया कि अघोषित कटौती का यही सिलसिला जारी रहा तो जल्द ही ग्रामीण बिजली दफ्तर का घेराव करेेंगे और अनंगपुर चौराहे पर चक्का जाम करेंगे।
इस सम्बंध में बात करने के लिए जब अनंगपुर में तैनात जेई विपिन चौधरी के नम्बर पर काल की तो उन्होंने कॉल रिसीव की।