Hardoi News:-जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में अधेड़ को लगी गोली

पचदेवरा, हरदोई । पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौटिया में गुरूवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, साथ ही फायरिंग भी की गई। इस दौरान चली गोली से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे आनन फानन इलाज के लिए शाहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं।�

गौटिया के सूरजपाल सिंह और गोलन सिंह के बीच गुरूवार की शाम तकरीबन 3 बजे हिंसक झड़प हो गई। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले। वहीं फायरिंग भी हुई हैं। हरिबक्स सिंह का आरोप हैं कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही सत्यवीर सिंह , रामबीर सिंह, राजबीर सिंह पुत्रगण सूरजपाल सिंह व पप्पू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने आकर गालीगलौज शुरू कर दी। आरोप हैं कि लाठी डंडो से और असलहों से लैस विपक्षी लोगों का जब उसने विरोध किया तो हमलावरों ने उसके घर पर धावा बोल दिया। हरिबक्स के मुताबिक राइफल और तमंचे से लैस हमलावरों में से सत्यवीर सिंह ने उसे गोली मार दी, गोली हरिबक्स के सिर में लगी। घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष का भी कुछ ऐसा ही आरोप हैं, दूसरे पक्ष के मुताबिक इन लोगों ने उनके घर पर हमला बोल कर सभी को बेरहमी से मारा पीटा। फिलहाल हरिबक्स की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई हैं। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को आनन फानन परिजन शाहाबाद सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था। वहीं थानाध्यक्ष रामबचन भारती से जब जानकारी के लिए सम्पर्क किया गया तो सीयूजी नम्बर पर घण्टी जाने के बाद भी फोन नहीं उठा।