बेतन को लेकर आज तीसरे दिन एम्बूलैंस 102 की सारी गाड़ियों के हुए चक्का जाम


फिरोजाबाद/शिकोहाबाद । स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 108 व 102 एंबुलेंस के चालकों ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों व वेतन को लेकर नारेबाजी करते हुये धरना प्रदर्शन किया जो आज तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान आज तीसरे दिन 102 एंबुलेंस चालकों ने भी एकत्रित होकर जिला संयुक्त चिकित्सालयए शिकोहाबाद में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा सरकार को तथा ठेका पर कार्य कराने वाली जीण्वीण् केण् संस्था से कहा कि 48 घंटे का समय दिया गया था वहीं 96 घंटे बीत जाने के बाद भी कंपनी उनकी जायज मांगों को मानने को तैयार नहीं हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे के आदेश आते ही जनपद की समस्त 102 एम्बूलैंस गाड़ियों के पहिए रुक गये। अब केवल 108 ही गाडियां केस करेंगी।
उन्होंने कहा कि यदि की मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गईए तो वह आंदोलन के लिए विवश होंगे। इन लोगों का कहना था कि उनको पिछले कई माह की सैलरी नहीं दी गई हैए जिससे उनके परिवार भुखमरी पर आ गये है। जो बकाया सैलरी है उसे दिया जाए। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी में अपनी सेवा देते हुये 18 एम्बूलैंसकर्मी भी कोरोना पाॅजिटिव हो चुके है। इसके बाद भी कर्मचारी लगातार अपनी जान की बाजी लगाकर सेवायें दे रहे है।
तथा इसके साथ ही उनकी मांग थी कि सरकार द्वारा बनाए गए मानक के अनुसार ही बढ़ी हुई सैलरी दी जाए। उन्होने कहा कि उनकी समस्या का निस्तारण शीघ्र किया जाये। उन्होने कहा कि हमारी समस्याये जिसमें समय से सैलरी न देनाए सैलरी फिक्स करनाए ओवर लेट सैलरी देने पर प्रतिदिन 100 रूपये कि पैनाल्टी देनाए 8 घंटे की डयूटी करनाए ओवरटाइम का पैसा देना सहित एक दर्जन माॅग शामिल है।
आमरण अनशन करने वालों में जिलाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ संजूए जिला मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा, रघुराज यादव, पवन कुमार, नरेन्द्र यादव, पंकज , सर्वेश, अरविंद, महेन्द्र, राजेश, महेश, मानवेन्द्र, चंदन, मोहन, अभिनेष, नीरज, मनोज, नरेश सहित बडी संख्या में जिला के इएमटी चालक मौजूद थे।