विधवाओं, वृद्ध लोगों व् विकलांगों एक ऐसा संस्थान जिसका नाम है,भारत उदय संस्थान

ब्रैकिंग चित्रकुट भारत उदय संस्थान, चित्रकूट जिले का मंच ,संस्थान, स्थल,सेवागृह व् वंचितों, असहायों की आवाज गृह के रूप में पूर्ण समर्पित एक ऐसा संस्थान है जिसके माध्यम से पूरे जिले के विशेषकर ग़रीबो, विकलांगों विधवाओं, वृद्ध लोगों की समस्याओं को चिन्हित करते हुए उनकी समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान संस्थान के सचिव श्री आशीष रघुवंशी जी के माध्यम से अनवरत किया जा रहा है। इनके द्वारा लगातार जिले के हर गांव की विधवाओं, वृद्ध लोगों व् विकलांगों को चिन्हित करते हुए उनके लिए पेंशन अन्य लाभ दिलाए जा रहे हैं। इस नेक, पुण्यदायक व् जनकल्याणकारी कार्य के लिए पूरे जिले की जनता की तरफ से रघुवंशी जी का सादर आभार। राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट