रामगांव इलाके में नहीं चलेगा अपराधियों और माफियाओं का गुंडाराज,, थानाध्यक्ष अभय सिंंह ने संभाला थाने का चार्ज।

रिपोर्ट- राजीव शर्मा रामगांव इलाके में नहीं चलेगा अपराधियों और माफियाओं का गुंडाराज,, थानाध्यक्ष अभय सिंंह ने संभाला थाने का चार्ज। बहराइच। रामगांव  थाने  पर  बतौर   थानाध्यक्ष  पहला कार्यभार ग्रहण करते ही नवागत थानाध्यक्ष अभय सिंह एक्शन में आ गए है। उन्होंने क्षेत्र के अपराधियों, माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे तुरन्त थाना क्षेत्र छोड़कर भाग जाए अन्यथा जल्द ही सलाखों के पीछे होगे। नवागत थाना प्रभारी अभय सिंह ने रामगांव थाने का कार्यभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने तुरन्त ही क्षेत्र के अपराधियों का व्यौरा तलब किया। श्री सिंह इससे पहले जिले के जरवल कस्बा चौकी प्रभारी थे। इनके अच्छे कार्यकाल को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा.विपिन कुमार मिश्रा द्वारा इन्हें पहली बार थाने की कमान सौंपी गई है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि कानून व्यवथा व दबे कुचलों, को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शुमार होगा। सबके साथ उचित न्याय किया जायेगा। थाने में लम्बित पड़ी विवेचनाओं में तेजी लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि अपराधियों व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधी थाना क्षेत्र छोड़ दे अन्यथा उनकी जगह जेल होगी। शासन के मंशानुरूप थाने पर आए हुए प्रत्येक फरियादी के साथ उचित न्याय किया जायेगा। महिलाओं के साथ हुए अपराध में त्वरित कार्रवाई कर उन्हें तुरन्त न्याय दिलाया जायेगा।