दो गुटों के विवाद में पुलिस वाले खा गए मार-देखें Live वीडियो

बहराइच� � � �रिपोर्ट राजीव शर्मा

दो गुटों के विवाद में पुलिस वाले खा गए मार-देखें Live वीडियो ।


बहराइच: खेत में जा रहेनाली के पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद,

मारपीट व�पथराव में आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल,

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के सामने भी चलता रहा मारपीट का संग्राम,

बीच बचाव कर रहे�2 सिपाही भी हमले में खा गए माार,आक्रोशित लोगों ने� लाठी�डंडों� से हमला कर�किया घायल,

�थाना दरगाह के दो सिपाही हमलावरों के हमले में�गंभीर रूप से हुुुये घायल,,

�मारपीट की घटना का वीडियो भी हुआ वायरल,,

थाना दरगाह के बारागुन्नु इलाके की घटना,�

घटना में दोनों पक्षों के 16 लोग नामजद ,दर्जनों अज्ञात हमलवारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज हुई FIR,

घटना स्थल पर �पुलिस फोर्स तैनात, 2 आरोपी गिरफ़्तार, बाकी अभियुक्त फरार, पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी,


शरीफ अहमद और सिपाही लाल के बीच मुर्गी फार्म हाउस का पानी खेत में जाने को लेकर हुआ�विवाद, भरे गांव में दो� �पक्षों� में� जमकर चला बवाल, बीच बचाव कर रह��दो पुलिस कर्मी��हमलावरों� के हमले में हुुये लहूलुहान,,

घटनाकाण्ड के प्रकरण पर� पुलिस ने दिया ये बयान*

थाना दरगाह शरीफ के ग्राम बारागुन्नू में दो पक्षों ( प्रथम पक्ष शरीफ अहमद आदि व द्वितीय पक्ष के सिपाही लाल आदि ) में मुर्गी फार्म हाउस का पानी द्वितीय पक्ष के खेत में पानी निकलने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें प्रथम पक्ष शरीफ अहमद के 04 लोग तथा द्वितीय पक्ष के 02 लोगो के साथ आरक्षी अमित कुमार व अजित यादव जो घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँचकर बिच बचाव का प्रयास कर रहे थे को भी चोटें आई है । सूचना पर थाना स्थानीय द्वारा दोनो पक्षों के कुल 06 लोगो को मेडिकल हेतु भेजा गया है । मौके पर प्रभारी निरी 0 दरगाह शरीफ द्वारा जाकर शान्ति व्यवस्था कायम कराई गई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है प्रकरण में तहरीरी सूचना के आधार पर प्रथम पक्ष के तरफ से अभियोग संख्या 201/2020 धारा 147/148/149/452/323/504/427 भादवि बनाम सिपाही लाल आदि 12 नफर के तथा द्वितीय पक्ष सिपाही लाल के तहरीर पर अपराध संख्या 202/2020 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि व 3 ( 1 ) ( ध ) एससी एसटी एक्ट वनाम गुलाम शब्बीर आदि 04 नफर नामजद व 08-10 अज्ञात के विरुद्ध तथा आरक्षी अमित कुमार थाना दरगाह शरीफ के तहरीर के आधार पर मु0 अ0 सं0 203/2020 धारा 147/149/332/506/504 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।