चंदौली- जनपद में यहां पेड़ से टकराई आल्टो कार,  चालाक की मौके पर हुई मौत, निजी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा

पेड़ से टकराई आल्टो कार, चालाक की मौके पर हुई मौत, निजी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/सकलडीहा- थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के पास एक पेड़ से शनिवार की शाम एक आल्टो कार टकरा गई इसमें सवार एक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं घटना के बाद आसपास ग्रामीणों के काफी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल बलुआ थाना प्रभारी को दिया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

मिली जानकारी के अनुसार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी मनीष कुमार यादव 22 वर्ष चहनिया में किसी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यक्रम से वापस लौटते समय जैसे ही सकलडीहा क्षेत्र के पपौरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार मनीष यादव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना के बाद आसपास लोगों की तो लोगों ने देखा कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे भी कोई कार्यवाही की जाएगी