नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से चला रहे लक्की ड्रा रुकने का नाम नही ले रहा.लोगो ने थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की 

रिहान अन्सारी /नजीबाबाद: नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से चला रहे लक्की ड्रा का कार्य रुकने का नाम नही ले रहा सेल्स प्रमोशन स्कीम के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर लाखों रूपये ऐठने के आरोपी स्कीम संचालक को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया पुलिस को सोंपी तहरीर के आधार पर रुपये वापस दिलाने की मांग की गई है मौहल्ला मेहंदीबाग निवासी युवक पर आरोप है कि उसने एके एंटरप्राइजेज के नाम से सेल्स प्रमोशन स्कीम चलाई थी जिसमें एक हजार रूपये प्रतिमाह जमा कराए गए थे स्कीम के बीच में लक्की ड्रा निकल जाने पर कार्ड धारक को आगे कोई रूपये नही जमा करने होंगे ऐसा सदस्यों को बताया गया था आरोप है कि उक्त स्कीम संचालक ने पहली स्कीम तो सही प्रकार से संचालित की जिससे लोेगों में विश्वास जम गया इसके बाद दूसरी स्कीम के नाम पर सैकड़ो लोगों के कार्ड बनाकर उनसे प्रतिमाह रूपये लेने शुरू कर दिये आरोप है कि जब दूसरी स्कीम पूरी हुई तो स्कीम संचालक लोगों के निर्धारित रूपये देने में टाल- मटोल करने लगा इसके बाद उसने लोगो से मिलना भी बन्द कर दिया कार्ड धारक उसके घर के चक्कर काट- काट कर परेशान हो चुके थे कुछ पीड़ितों ने पुलिस से स्कीम संचालक की शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई कार्ड धारक शाकिर हुसैन, शहाबुददीन, सुनिता देवी, गुलफाम, दानिश, नदीम, नजाकत, काशिफ आदि ने स्कीम संचालक को रास्ते में पकड़ लिया और उसे थाने लग आए उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया कार्ड धारकों ने थाने पहुंचकर स्कीम संचालक पर लोगों के लाखोें रूपये हड़पने का आरोप लगाते हुए रूपये वापस दिलाये जाने की मांग की है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।