योगी सरकार व मोदी सरकार पेड़ लगवाने मे लगी है कुछ लोग पेड़ कटवाने मे लगे 

रोहित कुमार / कोतवाली: योगी सरकार व मोदी सरकार दिन रात वृक्षारोपण करके पेड़ लगवाने मे लगी है परंतु कुछ लोग पेड़ कटवाने मे लगे मामला थाना छेत्र कोतवाली देहात के गांव गारबपुर का जंहा कब्रस्तान मे खड़े हरे भरे पेड़ ग्राम प्रधान ने एक ठेकेदार को लाखो रुपयो मे बेच दिया जिसमे बहुत से शीशम के पेड़ थे ठेकेदार के पास पेड़ काटने की परमिशन भी नही थी वन विभाग के अधिकारियो से भी गांव के कुछ लोगो ने फोन पर शिकायत करी लेकिन मौक़े पर कोई नही पहुंचा  ठेकेदार व वन विभाग की मिलीभगत से ये कब्रस्तान के पेड़ काटे गये है ।