गैस एजेंसी के मालिकों ने भी राहत कोष में किया दान, 300 जरूरतमंदो के लिए डीएम को सौंपा राशन किट 

सुल्तानपुर. कोविड-19 से बचाव के लिए हर कोई अपने स्तर से मदद कर रहा है। शनिवार को एलपीजी गैस विक्रेताओ ने भी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए। सुल्तानपुर एलपीजी
एसोसिशन के अध्यक्ष जियाउल हसनैन उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में सभी एजेंसी संचालक कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां एसोसिशन ने पीएम और सीएम राहत कोष में 21-21 हजार का चेक डीएम सी. इंदुमति को दिया वही 300 राशन किट भी जरूरतमंदो को बांटने के लिए डीएम को दिया।

मीडिया से बात करते हुए सुल्तानपुर एलपीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष व सुल्तानपुर गैस एजेंसी के संचालक जियाउल हसनैन उर्फ गुड्डू ने जिलावासियो से अपील किया कि सभी लोग अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे। हर जरूरी समानो की आपूर्ति आपके घरों तक हो रही है हमने गैस होम डिलीवरी गैस सिस्टम लागू किया है, चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र गैस घर-घर पहुचाई जा रही है।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार सरकारी राशन गल्ले की दुकान से मुफ्त में राशन मुहैया करवा रही है, जिला प्रशासन भी लगातार प्रयासरत है कि जिले के किसी भी कोने में कोई गरीब भूखा न सोये, सभी के घरों में भोजन कि उचित व्यवस्था हो। समाजसेवी व समाजसेवी संस्थाएं भी काम कर रही हैं। राशन किट से लेकर मास्क सिनेटाइजर उपलब्ध करवा रही है, जिससे सभी लोग घर मे रहकर सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि आज इसी कड़ी में हमने एसोसिशन की ओर 300 राशन किट व मास्क डीएम को सौपा है, जिससे यह जरूरतमंदों तक पहुंच सके। राशन किट में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, सब्जी मसाला, आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध है। इस अवसर पर एसोसिशन के सचिव विनोद राणा, उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र दुबे व हाजी मोहम्मद शमीम सहित दर्जनों लोग मौजद रहे।