Hardoi News:-विधायक व मण्डल अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व फूल माला पहनाकर किया सम्मानित


कोविड (19)महामारी में विशेष योगदान करने वाले एम्बुलेंस चालक, पुलिसकर्मी व विधुत कर्मियों को क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह(रानू) व मण्डल अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया।

पचदेवरा।अनंगपुर में कोरोना संक्रमण महामारी में विशेष योगदान करने वाले डॉक्टर,एम्बुलेंस चालक ,पुलिसकर्मी व विधुत विभाग के कर्मियों को क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह(रानू) जैनेन्द्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।अनंगपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पावरहाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता के हित में कार्य करने वाले डॉक्टर,पुलिसकर्मी व विधुत विभाग के कर्मचारियों सम्मानित किया।

विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह(रानू) ने अपने सम्बोधन मे कोरोना जैसी विश्व व्यापी महामारी में सभी से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की और कहा कि
हमारे क्षेत्र की जनता ने भी लॉकडाउन में महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया है
तथा क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्साधिकारियो ने मिलकर अपने कुशल निर्देशन में समस्त पैरामेडिकल स्टाफ व सभी थाना प्रभारियों समेत पूरे पुलिस स्टाफ और महिला पुलिस स्टाफ ने जी जान लगाकर कड़ी मेहनत करते हुए लॉकडाउन को सफल बनाया है। इस श्रृंखला में क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों व ससफाईकर्मियों व विधुत कर्मचारियों का महत्व पूर्ण योगदान रहा है

इस मौके पर भाजपा जिलामंत्री बागीश सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष जैनेन्द्र प्रताप सिंह,ब्रहमानंद दीक्षित (राजकीय ठेकेदार ) लालपूत सिंह राजीव सिंह, (अनंगपुर)दीपांशु सोमवंशी मुलकु सिंह चौहान समेत पचदेवरा थाना का समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।