लॉक डाउन 3 का आदेश आने के बाद क्षेत्र में थानाध्यक्ष ने गश्त कर क्षेत्रवाशियो को लॉक डाउन नियमो का पालन करने की दी हिदायत

*लॉक डाउन 3 का आदेश आने के बाद क्षेत्र में थानाध्यक्ष ने गश्त कर क्षेत्रवाशियो को लॉक डाउन नियमो का पालन करने की दी हिदायत*


सुल्तानपुर फ्लैश- कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में हुए लॉक डाउन बाद पुलिस लगातार अपने क्षेत्र में लॉक डाउन के नियमो का पालन करवाने व क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए चौकन्नी है,लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ाने की खबर जैसे ही आई वैसे ही पुलिस कप्तान *शिवहरि मीणा* ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कोरोना वायरस महामारी में बढ़े लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए क्षेत्र सक्रिय रहे, उसी कड़ी में आज *थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद खान* ने थाना क्षेत्र में रुट मार्च निकाल कर क्षेत्र वाशियो से लॉक डाउन का पालन करने व घरों में रहे सुरक्षित रहे इसकी अपील की,थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ *हलियापुर बाजार,तिरहुत,दरियावा* आदि बाजारों में जाकर लाउड स्पीकर के जरिये लोगो को जागरूक किया,कोरोना वायरस से होने वाली हानि से लोगो जागरूक किया व लॉक डाउन के नियमो का पालन करने की अपील की,थानाध्यक्ष मो०अरशद खान ने क्षेत्र के लोगो से कहा कि आप सभी घरों में रहे सुरक्षित रहे ,आवश्यक कार्यो से घरों से बाहर निकले,जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क या गमछे से मुँह को ढके,अपने हाथों साबुन से धोते रहे या सिनेटाइजर का प्रयोग करे ,उसी कड़ी में *मुस्लिम समुदाय के लोगो से अपील की रमजान के महीने में अपने घरों में ही रह कर इबादत करे,मस्जिदों में नमाज पढ़ने को न जाए अपने घरों में नमाज अदा करे* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे,रोजेदार से अपील की रोजा खोलने के इफ्तार का आयोजन न करे,अपने घरों में ही रोजा खोले,लॉक डाउन के नियमो का पालन करे,सभी के साथ से ही देश इस भयानक आपदा से निपट सकता है,हम और हमारी पुलिस टीम क्षेत्र वाशियो के लिए 24 घण्टे उपलब्ध है,किसी को भी लॉक डाउन में कोई परेशानी हो तो डायल 112 पर फोन करे या सीधा थाने के सीयूजी नम्बर पर मुझसे सीधा संपर्क करे,हर सम्भव मदद के साथ मैं थाना क्षेत्र वाशियो के लिए निरन्तर खड़ा हूँ,साथ साथ अराजकता फैलाने वालों को कड़े शब्दों में हिदायत दी कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर है हमारी पैनी नजर,ऐसे लोग शांति व्यवस्था भंग करने की न करे कोशिश वरना उनका नया आशियाना होंगी सलाखें।