मिलिए इनसे: ये पत्रकार भी रखते हैं समाज सेवा का जज्बा 

सुलतानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर मे पत्रकार संगठन भी जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आ गया है। लाकडाउन के बाद से जहां पर उपजा संगठन किसी न किसी बहाने जरूरत मन्दों की मदद में कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प ले रखा हैं। विकास भवन परिसर में कई जरूरतमन्दों को राशन किट देकर इस पहल की शुरुआत जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने किया।

वितरण करते हुए डीएम ने कहा कि संगठन का यह निर्णय सही हैं जो मध्यमवर्ग के जरुरतमन्दों की मदद में आगे आया हैं। उपजा एक बार फिर समाजसेवा में आगे आकर संगठन के परचम को लहराने का काम किया है। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी के अगुवाई में जिलाधिकारी ने विकास भवन में मौजूद करीब 8 जरूरतमन्दो को राशन किट वितरित कर शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि इससे बढ़कर कोई पुनीत कार्य नही है, मध्यमवर्ग के सामने भी संकट आ गया हैं। वरिष्ठ पत्रकार व विशेष सहयोगी बब्लू रिजवी ने कहा कि जो आवश्यकता हो पूरी मदद की जाएगी।पत्रकारो की ओर से दी गई राशन किट में 03 किग्रा आटा, 02 किग्रा चावल, 01 किग्रा अरहर दाल, एक पैकेट नमक, मशाला, चीनी, दो माचिस, कडुवा तेल, दो साबुन आदि शामिल है। अभी तक करीब दो हजार लन्च पैकेट 100 दर्जन केला, रसगुल्ला, लइया चना, हजारांे मास्क, सेनेटाइजर बांटा जा चुका हैं।