Coronavirus: जरा संभल कर, दो पाजिटिव केस के बाद एक्शन में है खाकी 

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मंगलवार रात कोरोना वायरस से ग्रस्त दूसरा मरीज मिलने से जहां जिले में हड़कम्प मच गया, वही खाकी हरकत में आ गई। देर रात कप्तान शिव हरि मीणा सिविल ड्रेस में निकले, और पुलिसिंग को परखने के लिए शहर से लेकर जिले के बार्डर तक औचक निरीक्षण किया।नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जिले में रात्रि गस्त कर एसपी ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कोतवाली नगर अन्तर्गत शाहगंज, बाधमण्डी, अऩ्नू चौराहा, जमिया-इस्लामिया, खैराबाद, दरियापुर तिराहा में रात्रि गस्त कर ड्युटी पर लगे पुलिस कर्मियों को चेक किया। सभी ड्युटी पर मुस्तैद व सर्तक मिले। एसपी ने सभी को लाकडाउन का पूर्णतया पालन कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
तत्पश्चात एसपी ने गोसाइगंज थाना क्षेत्र के टटियानगर में पिकेट व गस्त में लगे कर्मियों को चेक किया, यहां भी सभी ड्युटी पर मुस्तैद व सर्तक मिले। एसपी ने रात्रि में आवागमन करने वाले व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की, वाहन व लाकडाउन में भ्रमण करने सम्बन्धी कागजात तलब कर चेक किये। एसपी ने कूरेभार अन्तर्गत जनपद की सीमा पर लगे बैरियर पर भी अपने मातहतो को चेक किया।