लाकडाउन एडवाइजरी: आप पर है पहले जैसी पाबंदी, पढ़े ये रिपोर्ट 

सुल्तानपुर. सोमवार को लाकडाउन में शासन क निर्देश पर भले ही राहत मिलने जा रही। लेकिन आप पर (पब्लिक) पहले ही की तरह पाबंदी आयद है। डीएम सी. इंदुमति ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा है कि पब्लिक भीड़ न लगाए, अभी वाहन भी नही चलेंगे। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एक्शन होगा। डीएम ने कहा है कि सोशल डिस्टेनसिंग जरूरी है, साथ ही उन्होंने साफ-सफाई रखने को कहा है।

पोल्ट्री शाप, किराना स्टोर, मंडी भी खुलेगा। इसके लिए व्यापारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। खाद, बीज, मिल्क प्रोडक्ट, गोशाला, बैंक काम करेंगे। एनजीओ चलेगे। शिक्षा ऑनलाइन होगी, कालेज, स्कूल नही खुलेगा। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिये कोई हिदायत नही हैं वो स्वतः काम करते रहेंगे।


प्राइवेट वाहन तभी चलेगे -जब जरूरी होंगे। रेल, प्लेन, बसे, शिक्षण संस्था, कोचिंग, सिनेमाघर, टैक्सी, ई-रिक्शा, धार्मिक स्थल नही खुलेंगे। डीएम ने बताया कि 'शादी है तो 20 व्यक्तियों की अनुमति होगी।' मास्क लगाना जरूरी होगा। गुटखा, तम्बाकू पर प्रतिबंधित है।