Lockdown: आयुष और निखिल की तरह क्या आपने भी ये काम किया..? 

सुल्तानपुर. खुद के लिए हर एक जीता है, कभी दूसरे के लिए जी कर देखिए कितना आनंद है। 'नेशनल यूनिटी फाउंडेशन' से जुड़े 'आयुष सिंह एवं निखिल रावत' ऐसे ही युवा हैं जिन्होंने शीर्षक को सच कर दिखाया है।

दरअस्ल इधर कुछ दिनो से एकाएक मौसम ने करवट ले लिया है। तपिश भरी गर्मी से इंसानों के गले सूख जा रहे हैं, उन्हे लम्हे-लम्हे पानी की जरूरत महसूस हो रही। वही लाकडाउन मे अच्छे खासे इंसान को दो वक़्त के राशन की। इसी बात को मद्देनजर रखकर सुल्तानपुर जिले के शहर निवासी आयुष सिंह एवं निखिल रावत आगे आए। शनिवार को नेशनल यूनिटी फाउंडेशन से जुड़े दोनो साथियों शहर के अलग-अलग स्थानो को चिन्हित कर पशु-पक्षियों के लिए दाना और पानी का व्यापक प्रबंध किया।


लॉकडाउन के 25 वें दिन 19 परिवारों को उपलब्ध कराया राशन किट

वही लॉकडाउन के 25 वें दिन भी लगातार नेशनल यूनिटी फाउंडेशन के साथियों ने जरूरतमंदो को राशन पहुंचाया। संस्था के साथियों द्वारा आज 19 जरूरतमंद परिवार को राशन किट उपलब्ध कराया गया। तथा कई परिवारों को आज पुनः राशन किट उपलब्ध कराया गया है। नेशनल यूनिटी फाउंडेशन के साथियों द्वारा अभी तक 502 परिवार को राशन उपलब्ध कराया जा चुका है।