Lockdown: बच्ची से सीखिए कैसे की जाती है मदद 

lसुल्तानपुर. लाकडाउन में एक से एक तस्वीरें समाज के आखरी व्यक्ति को जागरुक करने वाली सामने आ रही है। अब नूर नाम की इस बिटिया को ही ले लीजिए। लाक डाउन में चिकित्सक पिता के साथ लोगों की मदद का बीड़ा उसने भी उठा लिया।

दरअस्ल रविवार को नेशनल यूनिटी फाउंडेशन के द्वारा लाकडाउन के 19वें दिन में भी नगर क्षेत्र से लेकर गांव तक हर जरूरत मंद परिवार को राशन पहुंचाया गया। संस्था के लोगों द्वारा शहर के अलग-अलग जगहों एवं सेमरी, पीढ़ी, पांचोपिरन, पलटू का पुरवा, राईन नगर अमहट क्षेत्र में 28 परिवार को 10 दिन का राशन उपलब्ध कराया गया। जिसमे शहर के चिकित्सक डा नदीम की बेटी नूर ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया। आपको बता दें कि नेशनल यूनिटी फाउंडेशन परिवार द्वारा अब तक कुल 332 परिवार को राशन उपलब्ध करवाया जा चुका है।