Lockdown: सावधान; आपके लिए भी है coronavirus का ख़तरा

सुल्तानपुर. कोरोना से जंग मे पुलिस के काम की तारीफ के साथ बाजारों व गांवो में पुलिस पर फूल बरसाए गए। लेकिन चौकाने वाली बात ये कि लाकडाउन मे पब्लिक को सोशल डिस्टेंसिंग रूल फालो कराने वाली पुलिस इसको तोड़ती नजर आई। मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र से जुड़ा है।
रविवार को थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह व देहली चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के देहली बाजार में गश्त कर रहे। तभी अचानक बाजार वासियो द्वारा पुलिस कर्मियो पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। कोरोना वायरस जैसी महामारी के खतरे के बीच भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। थाना क्षेत्र में कई बाजारों में इन कोरोना योद्धाओं यानि पुलिस कर्मियों पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। बाजार वासियो का कहना है कि जब लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो ऐसे समय में पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा के साथ ही उनकी मदद भी कर रही है। उन्होंने कहा कि भूखों को खाना खिलाने के साथ ही गरीबों की आर्थिक सहायता करने का पुलिसकर्मियों का यह काम बेहद सराहनीय है।