लाॅकडाउन: मीटिंग मे धर्मगुरूओं को DM-SP ने बताया सोशल मीडिया का सही यूज 

सुलतानपुर. डीएम-एसपी ने कलेक्ट्रेट के मीटिंग हाल मे धर्मगुरूओं और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। दोनों अधिकारी ने संयुक्त रूप से अपील की है कि सभी धर्मगुरू अपने-अपने मजहब के वरिष्ठ जनों को बताएं कि लाॅकडाउन का सभी शत-प्रतिशत अनुपालन करें। कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिये हम सब एकजुट होकर साथ दें और अपने-अपने धर्म की इबादत/पूजा अपने घरों में करें। सोशल डिस्टेन्स बनाये रखते हुए इस बारे में लोगों कोे बताया जाये।

डीएम सी. इंदुमति और एसपी शिवहरि मीणा ने कहा कि जब तक समाज का हर प्राणी, हर वर्ग साथ नहीं देगा तब तक हम इस लड़ाई को नहीं जीत पायेंगे। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने तरफ से अपील (आडियो/वीडियो) सोशल मीडिया आदि पर जारी कर लोगों को जागरूक करें। प्रशासन के साथ-साथ आप सब के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने अपील की कि आप सभी से हर तरह से सहयोग की आवश्यकता है और आप लोग सहयोग भी कर रहे हैं, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि जनपद में विदेश/अन्य राज्यों से जो भी व्यक्ति आयें हैं। उनका स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें और उन्हें होम क्वारेन्टाइन पर रखा जाये। उन्होंने कहा कि लोगों की मानसिकता को परिवर्तित करना है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर कोई भी व्यक्ति कदापि ध्यान न दें, बल्कि अपने-अपने घरों में रहें। अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर कदापि न निकलें।.