coronavirus: सस्ती लोकप्रियता मे पहुंचे जेल

सुल्तानपुर. जिस समय देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा ऐसा विकट हालात मे रजनीश कुमार यादव नाम के इस धोखेबाज ने लोगों का मजाक उड़ाया। मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी के रेवारी गांव से जुड़ा है। गांव निवासी रजनीश कुमार यादव पुत्र श्यामलाल ने अपने चेक बुक पर एक लाख की धनराशि डीएम सुलतानपुर के नाम जारी कर कोरोना राहत पीड़ितों की मदद का झूठा प्रचार- प्रसार अपने अन्य साथियों के माध्यम से फेसबुक व व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया में करवाया। अधिकारियों ने जब सोशल मीडिया पर प्रसारित चेक बुक की पड़ताल की, तो वह फर्जी पाया गया। डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम जयसिंहपुर को विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर एसडीएम जयसिंहपुर राम अवतार ने राजस्व निरीक्षक कमलेश तिवारी को निर्देशित किया कि वह आरोपी के खिलाफ मामले में अभियोग पंजीकृत कराएं। पुलिस ने राजस्व निरीक्षक कमलेश तिवारी की तहरीर पर प्रशासन का माखौल उड़ाने का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसओ मोतिगरपुर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि, आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।