coronavirus: मुस्लिम भाई नमाज, हिन्दू भाई पूजा-पाठ अपने-अपने घरों में करें; DM की अपील 

सुलतानपुर. डीएम सी इन्दुमती और पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों मे लाॅक डाउन के दौरान भ्रमण किया। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि सब लोग अपने-अपने धर्मो को अपने हिसाब से मनायें। मुस्लिम भाई मस्जिद न जाकर अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें। हिन्दू भाई पूजा-पाठ अपने-अपने घरों में करें, जिससे भीड़ एकत्रित न होने पाये और लाॅक डाउन का पूर्णतया पालन होे सके, जिससे हम इस महामारी से लड़ सकें। इसमें आप सब सहयोग अपेक्षित है। दोनो अधिकारियों ने साफ-सफाई तथा सेनेटाइजर सहित मेडिकल स्टोर तथा अन्य अधिकृत दुकानों पर सोशल डिस्टेन्स का जायजा लेते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न आयें, अपने घर में रहें।
डीएम ने बताया कि मजदूर, लेबर/मनरेगा मजदूर, अन्त्योदय कार्ड धारक आदि सबको चिन्हित कर लिया गया है और इन सब के खातों में एक-एक हजार रूपये भेजवाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि 21 दिन के लाक डाउन के समय में इनके आय श्रोत बन्द हैं। उनकों भी राशन के दुकान के माध्यम से गेहँ, चावल, दाल आदि की व्यवस्था करायी जा रही है। जनपद में लाक डाउन के समय में प्रशासन द्वारा ठेले के माध्यम से क्षेत्र, मोहल्ला, गली आदि में सब को आवश्यक सामग्री पहंुचायी जा रही है। जनपद में श्रम विभाग के पंजीकृत मजूदरों को भी एक-एक हजार रूपया दिया गया है। अवशेष श्रमिकों का श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूरों का नवीनीकरण कराया जा रहा है। इनका नवीनीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी के खाते में पैसा भेज दिया जायेगा।