एनएससी कंप्यूटर पर रंगकर्मियों व संस्कृतिकर्मियों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

आगरा। एनएससी कंप्यूटर परिसर में शहर के रंगकर्मियों एवं संस्कृतिकर्मियों द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डा. मनोज सिंघल द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।

इस अवसर पर गौरव शर्मा, आकांक्षी, चंद्रशेखर, मो. रईस, संस्कृति, अजय दुबे, अम्बरीश नाथ, डा. प्रदीप, मनोज जैन, राजीव सिंघल एवं नीरज अग्रवाल ने आज़ादी के तरानों और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. मनोज सिंघल, डा. ज्योत्सना रघुवंशी, दिलीप रघुवंशी, हरीश चिमटी, मनमोहन भारद्वाज, पार्थो सेन, डा. महेश धाकड़ एवं डा. नवीन गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में अनिल जैन, प्रमोद राणा, सूरज तिवारी, संदीप अरोरा, श्वेता सिंह, संजीव गर्ग, विनय रमन, क़फील ख़ान, चतुर्भुज तिवारी, हरेश अग्रवाल, राहुल अचलेश गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, रूपाली शर्मा, डा. कमल अरोरा, मीनाक्षी सिंघल, श्याम माहेश्वरी, दीप सिंह, अतुल सिंघल, मुकेश अग्रवाल, रूपेश शर्मा, आशीष, धर्मेन्द्र परमार, अजीत सिंह, प्रमोद सारस्वत, नरेश तनहा, टोनी फास्टर एवं अभिनय प्रसाद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर, गौरव शर्मा एवं माही वी. कुमार ने किया। अंत में वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल जैन ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।