सन शाइन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

आगरा। नौमील क्रासिंग स्थित सन शाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति, अनुशासन और उत्साह के वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे के रंगों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे चारों ओर राष्ट्रभक्ति का माहौल दिखाई दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वायुसेना के पूर्व सैनिक (एयरफोर्स वेटरन्स) नेपाल सिंह चाहर, अतुल दुबे, एम.एल. लवानिया, मोहन सिंह सिकरवार, जल सिंह, चंद्र बोस एवं लव कुमार गौतम द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई।

इसके पश्चात विद्यालय के अनुशासन, एकता और राष्ट्रीय चेतना को प्रदर्शित करती परेड की 9 टुकड़ियों ने शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। सधे हुए कदम, अनुशासित चाल और एक समान वेशभूषा में मार्च करती टुकड़ियों ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को अत्यंत प्रभावित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में विद्यार्थियों ने तेरा हिमालय,तेरी मिट्टी,चक दे इंडिया,फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी,संदेशे आते हैं,एवं शुभारंभ जैसे देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर गत वर्ष के शैक्षणिक टॉपर्स तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं खो-खो, वॉलीबॉल, शतरंज, बास्केटबॉल, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस आदि के विजेता विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक जयवीर सिंह चाहर ने कहा कि सन शाइन स्कूल विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कारों, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने छात्रों से राष्ट्र सेवा को जीवन का लक्ष्य बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती ममता चाहर, स्कूल मैनेजमेंट कमिटी के एक्जीक्यूटिव सदस्य नाहिद खान, सपना सोनी, शिल्पी लवानिया, अनिल गोस्वामी, राहुल लवानिया, कृष्ण गोपाल, राजीव सिंह, रामपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह, अभिषेक माथुर सहित समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।