BSKS Global School बुरहरा में भव्य आयोजन के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस

खेरागढ़- BSKS Global School बुरहरा में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे रंगों से सजाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा समाज को जागरूक करने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सेव गर्ल चाइल्ड, सेव ट्री, ओल्ड एज होम, रानी लक्ष्मीबाई तथा तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। साथ ही देशभक्ति गीतों पर आधारित समूह नृत्य एवं लघु नृत्य-नाटिकाओं ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक डॉ. भोगीराम राजपूत, प्रबंधक संतोष कुमार एवं कंट्रोलर मनोज कुमार राजपूत उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में जनता इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता वासुदेव शर्मा, लक्ष्मी नारायण, शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज कागारौल की प्रिंसिपल परविंदर कौर तथा LDB बैंक खेरागढ़ के अध्यक्ष विजयपाल सिकरवार शामिल रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में पत्रकार सुमित गर्ग, विष्णु त्यागी, अरुण कुमार, सौरभ मित्तल, विवेक गोयल, मनोज तोमर एवं नायब तहसीलदार सैयां हरि शंकर दुबे मौजूद रहे।

अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में देशप्रेम, अनुशासन और सामाजिक दायित्व की भावना विकसित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन विष्णु कटरा एवं राधा जादौन द्वारा किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में प्रिंस सिकरवार, कृष्णा राजपूत, सुधीर लवानिया, देवपाल सोलंकी, सीमा सिकरवार, दिव्या झा, कल्पना शर्मा, रितु शर्मा, आशुतोष सिकरवार, सूरज सिकरवार, रेनू, जयदेवी, शिवानी, हनी, गुंजन, रेखा, पूनम, निशा शर्मा, जॉली शर्मा, प्रेमशंकर सिंह, वीरेंद्र सिंह राजपूत, हरी सिंह, अमरेश राजपूत सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम में छात्रों, छात्राओं एवं अभिभावकों की हजारों की संख्या में उपस्थिति ने आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान एवं देशभक्ति नारों के साथ हुआ।