वीवीएन एबेनेज़र स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

खेरागढ़ स्थित वीवीएन एबेनेज़र स्कूल में 26 जनवरी 2026 को भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे और देशभक्ति साज-सज्जा से सुशोभित था।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को दर्शाते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, कविता पाठ एवं लघु नाटिकाओं ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री करन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि,

?गणतंत्र दिवस हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। आज के विद्यार्थी ही कल के जिम्मेदार नागरिक हैं, इसलिए अनुशासन, नैतिकता और राष्ट्रभक्ति को जीवन का आधार बनाना चाहिए।?

विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती पूनम शर्मा ने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा,

?शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, बल्कि संस्कार, जिम्मेदारी और राष्ट्र के प्रति समर्पण विकसित करने का माध्यम है। हमें ऐसे नागरिक तैयार करने हैं जो भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।?

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों पर चलने और देशसेवा का संकल्प दिलाया गया। पूरा परिसर ?वंदे मातरम्? और ?भारत माता की जय? के नारों से गूंज उठा।