समता पब्लिक इंटर कॉलेज गुलामऊ में हर्षोल्लास के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां, मुख्य अतिथि के रूप में ग्रापए जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू हुए शामिल

हरदोई। ब्लॉक बावन क्षेत्र के समता पब्लिक इंटर कॉलेज, गुलामऊ में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह (बबलू) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने विधिवत रूप से संपन्न कराया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गूंजा, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन और एकरूपता का परिचय देते हुए आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। छात्रों की यह प्रस्तुति राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का सजीव उदाहरण बनी। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के जिला संवाददाता आज समाचार पत्र एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह (बबलू) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्रवीण सिंह राजन, पल्लवी सिंह, पवन सिंह (काशीपुर) तथा राजेश सिंह (एमडी, स्टेटस क्लब एंड रिसॉर्ट) की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने प्रेरणादायी संबोधन में देवेंद्र सिंह (बबलू) ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान के मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है।
विद्यालय के प्रबंधक उदय कुमार सिंह ने समता ग्रामीण विकास संस्थान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच को सफलता की कुंजी बताया।
सांस्कृतिक सत्र में ग्रुप फोक डांस के अंतर्गत पंजाबी, मराठी एवं राजस्थानी लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों ने भारत की विविधता में एकता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। सोलो सिंगिंग में कक्षा 10 की भक्ति सिंह तथा सोलो डांस में कक्षा 11 की माही सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन अनन्य प्रताप सिंह ने किया। अंत में प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।