हरदोई में 13 वर्षीय किशोर का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

हरदोई। जनपद के कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम गाजू नरपत खेड़ा में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 13 वर्षीय किशोर का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान अजीत के रूप में हुई है, जो कक्षा चार का छात्र था और एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। सोमवार सुबह शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में तनाव का माहौल बन गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। परिजनों ने गांव के ही निवासी दिलीप पर अजीत की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पर दबाव बनाकर शव को जबरन ले जाने की कोशिश की गई, जिससे नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए।
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि जब तक परिजन संतुष्ट नहीं होंगे, तब तक शव नहीं उठाने दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने जबरदस्ती की तो जिले का माहौल खराब हो सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी बघौली प्रवीण कुमार यादव, थाना प्रभारी कछौना सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
सीओ प्रवीण कुमार यादव ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों की सहमति से पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।