हमीरपुर में हर्षोल्लास से मना 77वां गणतंत्र दिवस

पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत हमीरपुर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय एवं ग्राम सचिवालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आये।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान भूपराम ने पंचायत घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके उपरांत उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान हमीरपुर भूपराम,विनीत अवस्थी, रोजगार सेवक अशोक कुमार, वासुदेव मिश्रा, ताज मोहम्मद, रामनिवास शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।