राष्ट्रीय बजरंग दल की गौ सेवा टीम का हुआ गठन

पूरनपुर।मंगलवार को गौ रक्षा दल पूरनपुर एवं राष्ट्रीय बजरंग दल पूरनपुर की टीम द्वारा पोखरपुर मोहिद्दीनपुर गुलड़िया में गौ सेवा टीम का गठन किया गया। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि पूरनपुर से बंडा तक के प्रत्येक गांव में गौ माता की रक्षा, उपचार एवं सेवा का कार्य नियमित रूप से किया जाएगा।टीम गठन के दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में घायल, बीमार एवं निराश्रित गौवंश के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। साथ ही गौ तस्करी एवं गौवंश के साथ हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए भी सतर्क रहने की बात कही गई।इस अवसर पर ठाकुर शिवम सिंह भदोरिया के नेतृत्व में गौ सेवा टीम पूरनपुर के सदस्यों सहित अनेक गौ सेवक उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर गौ माता की सेवा को सर्वोपरि बताते हुए इस अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।