गढ़वा खेड़ा में तेज रफ्तार ट्रक का कहर,दो भाइयों की मौत

पूरनपुर, पीलीभीत । पूरनपुर-खुटार हाईवे पर स्थित गढ़वा खेड़ा में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे गोलगप्पे की दुकान के पास खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस सड़क हादसे में इलाज के दौरान दो लोगों की मृत्यु हो गयी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। मौका पाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही सेहरामऊ उत्तरी पुलिस और गढ़वा खेड़ा चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल भिजवाया। इस दर्दनाक दुर्घटना में जोगराजपुर निवासी दो सगे भाईयों मोहम्मद अजीम और मोहम्मद बक्श ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारण कुछ देर तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु कराया।