मेरठ के कपसाड़ में दलित महिला की हत्या के खिलाफ भीम आर्मी का आक्रोश,सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत।मेरठ के कपसाड़ गाँव में दलित महिला सुनीता की नृशंस हत्या की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला बताते हुए भीम आर्मी भारत एकता मिशन पीलीभीत ने कड़े शब्दों में निंदा की है। संगठन का कहना है कि यह घटना समाज में असुरक्षा का भयावह उदाहरण है।
घटना के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।
इस दौरान पूरनपुर नगर अध्यक्ष शुभम कुमार सागर, जिलासंगठन से विजय कुमार गौतम, महासचिव तफसीर अहमद, तहसील उपाध्यक्ष नदीम कुरैशी तथा तहसील उपाध्यक्ष डॉ. रियाजुद्दीन मौजूद रहे।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से पीड़ित परिवार के लिए चार अहम मांगें रखी गईं। इनमें परिवार को तत्काल दो गनर उपलब्ध कराने तथा पुलिस थाने के पास सुरक्षित आवास देने की मांग की गई है। साथ ही पात्र पारिवारिक सदस्यों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाने की बात कही गई है। घटना की बर्बरता को देखते हुए पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग भी की गई। इसके अलावा दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जैसी कठोर धाराओं में कार्रवाई कर भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की अपील की गई है।भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने स्पष्ट किया कि वह इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। संगठन ने प्रशासन से अपील की है कि बिना किसी देरी के सभी मांगों को पूरा किया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।