भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती पर रसेहता में कार्यक्रम,सदर विधायिका अदिति सिंह रहीं शामिल

रायबरेली।सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायिका अदिति सिंह ने अमावां ब्लॉक अंतर्गत रसेहता गांव में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी के सामाजिक न्याय,समरसता और जनसेवा के विचारों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के दौरान संदीप साहू के द्वारा जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की।इस मानवीय पहल ने समाज में आपसी सहयोग और संवेदना के भाव को सुदृढ़ किया।इसके साथ ही युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई,जिससे युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में सकारात्मक संदेश गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायिका अदिति सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन सामाजिक समानता और जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है और उनके आदर्श आज भी समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं। यह आयोजन सामाजिक सेवा,जनकल्याण और युवाओं के सशक्तिकरण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रेरक उदाहरण रहा।