राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर सजी कवियों की महफिल

बछरावां,रायबरेली।विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत जी एस जी पब्लिक इंटर कॉलेज लकड़िया खेड़ा राजामऊ में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।वही जी एस जी पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक पवन कुमार यादव ने इस अवसर पर एक सुंदर साहित्यिक मंच सजाने का काम किया। साहित्यिक मंच की शुरुआत के पूर्व औपचारिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई।जिसमें क्षेत्रीय कवियों के साथ-साथ राष्ट्रीय कवियों का भी संगम रहा।क्षेत्रीय कवियों के साथ-साथ राष्ट्रीय कवियों ने जो महफिल सजाई वह बहुत ही सराहनीय रही इस साहित्यिक मंच को देखने के लिए सियासी दिग्गजों के साथ-साथ प्रबुद्ध वर्ग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। ऐसे में श्रोताओं ने हास्य, व्यंग और लोक गीत गजलों का आनंद लिया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर कवियों के द्वारा महापुरुषों को एवं वीरांगनाओं को याद किया गया।वहीं राष्ट्रीय कवि नर कंकाल के द्वारा स्रोताओं को हसाने गुदगुदाने का काम किया गया।कवि सम्मेलन का कुशल संचालन कर रहे डॉक्टर नीरज पांडे ने श्रोताओं के मन के भावों को पढ़ते हुए साहित्यकारों को उसी कड़ी में पिरोने का काम किया।यह साहित्यिक मंच राजकीय इंटर कॉलेज टेरा बरौला के हिंदी प्रवक्ता सुखदेव प्रसाद छैल एवं रामाश्रय सिंधु की अगुवाई में संपन्न हुआ।इस मंच की शोभा बढ़ाने वाले कवि डॉक्टर वैश्य,मधुप श्रीवास्तव,नीरज पाण्डेय,अमलेश कुमार,विनोद पागल,सौरभ शुक्ला,उत्कर्ष उत्तम,श्याम किशोर आदि।इस कार्यक्रम की व्यवस्था देने में जी एस जी पब्लिक इंटर कॉलेज का समूचा परिवार जैसे प्रधानाचार्य अचलेश कुमार,राजेश कुमार,अंजनी मिश्रा,प्रमोद कुमार यादव,विमलेश कुमार यादव,विनीत पाल,रामदेवी,प्रियंका आदि ने पूर्ण मनोयोग से सफल कार्यक्रम को अहमियत दी।वहीं क्षेत्रीय गणमान्य लावपल सिंह,रामबहादुर यादव पूर्व प्रधान रैन,अनुज द्विवेदी प्रधान मुबारक पुर सांपों,देवेंद्र बहादुर सिंह पूर्व प्रधान पस्तौर,रामसेवक यादव पूर्व प्रधान लकड़िहा खेड़ा,आदि उपस्थित रहे।