77वें गणतंत्र दिवस पर समिति अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया

ऊंचाहार,रायबरेली।साधन सहकारी समिति खुर्रमपुर में 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रशासक शैलेन्द्र सिंह उर्फ कुल्ला काका द्वारा ध्वज फहराया गया।ध्वज फहराने के उपरांत समिति के सदस्यों को अंग वस्त्र और मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया।समिति प्रशासक शैलेन्द्र सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि 26 जनवरी का दिन हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है।क्योंकि इस दिन वर्ष 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ और भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य बना।यह दिन न केवल हमारी आज़ादी और लोकतंत्र की विजय का प्रतीक है,बल्कि हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाता है।आज के दिन हम सभी भारतीयों को इस अवसर पर गर्व होना चाहिए कि हम एक ऐसे देश का हिस्सा हैं।जिसकी संस्कृति, परंपराएँ दुनिया भर में विशिष्ट हैं।हमें अपने देश के विकास में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी यह संकल्प लें कि हम अपने देश की अखंडता,एकता और समृद्धि को बनाए रखने में अपना पूरा योगदान देंगे।इस दरम्यान समिति के सचिव विद्या शंकर तिवारी, उपाध्यक्ष राम बाबू नेता,नंद किशोर उपाध्याय,दिलीप मौर्य,अयोध्या प्रसाद,जितेंद्र प्रताप सिंह,सुक्खू सहित समिति के सदस्य एवं किसान गण मौजूद रहे।