एम्स रायबरेली में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया

रायबरेली।राष्ट्र इस वर्ष 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।देशवासियों के इस पावन उत्सव को एम्स रायबरेली में भी धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यकारी निदेशक,डॉ.अमिता जैन ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया तथा मेडिकल कॉलेज भवन के समक्ष राष्ट्र ध्वज फहराया।राष्ट्रगान के पश्चात संस्थान के सुरक्षा कर्मियों ने देशभक्ति के नारे लगाए।अपने संबोधन भाषण में डॉ.जैन ने संविधान निर्माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भारत को समानता का आदर्श देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।संस्थान की इस विकास यात्रा में संकायों,डॉक्टरों,नर्सिंग कार्मिकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।संबोधन के अंत में उन्होंने उपस्थित संकाय सदस्यों,अधिकारियों एवं छात्रों को जीवन एवं कर्तव्यों के उच्च मानकों का पालन करने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात एमबीबीएस,नर्सिंग तथा पैरामेडिकल के छात्रों ने मधुर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में डीन(परीक्षा)प्रो. प्रगति गर्ग,डीन(रिसर्च)प्रो.अर्चना वर्मा,उप-निदेशक(प्रशासन)कर्नल अखिलेश सिंह, वित्तीय सलाहकार कर्नल उपेन्द्र नाथ राय,एएमएस डॉ. नीरज कु.श्रीवास्तव सहित संकाय सदस्य,अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे।समारोह के पश्चात कार्यकारी निदेशक महोदया,जनरल सर्जरी वार्ड 6C पहुंची।गणतंत्र दिवस के अवसर पर अन्तःरोगियों हेतु विशेष आहार की व्यवस्था की गई थी।डॉ जैन ने वार्ड में सभी मरीजों को आहार परोसा एवं उनका हाल-चाल जाना।उन्होंने चिकित्सालय में क्रिटिकल सेवा में कार्यरत सेवादाताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए उनको प्रोत्साहित किया।