चिन्मया विद्यालय एनटीपीसी ऊंचाहार में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

ऊंचाहार,रायबरेली।चिन्मया विद्यालय एनटीपीसी ऊंचाहार में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के पश्चात उपस्थित शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया,जिससे पूरा विद्यालय परिसर राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर अपने सशक्त संदेशों से सभी को भाव-विभोर कर दिया।विद्यालय के हेड बॉय एवं हेड गर्ल ने अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी भाषणों के माध्यम से श्रोताओं में असीम देशप्रेम एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध का संचार किया।समारोह का समापन राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ किया।