बूंद-बूंद पानी को तरस रहा ब्लाॅक मुख्यालय

आलापुर (अंबेडकर नगर) | ब्लाॅक मुख्यालय पर लाखों रुपए खर्च कर बना प्याऊ केवल छलावा साबित हो रहा है। विकास खण्ड जहांगीर मुख्यालय पर लाखों खर्च कर प्याऊ बनाना जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना था लेकिन ब्लॉक परिसर में बना प्याऊ महीनों से खराब है। ब्लाॅक में लगा इंडिया मार्का हैंड पंप का पानी सही नहीं है ऐसे में सैकड़ों लोगों के ब्लाॅक आने पर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ब्लाॅक परिसर में ही कृषि बीज भंडार है पशु चिकित्सालय बाल विकास परियोजना अधिकारी की ऑफिस है जहाँ पर सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आना लगा रहता हैं परन्तु स्वच्छ जल के अभाव में नल का गन्दा पानी पीने को विवश हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को लोगों के पेयजल की कोई चिंता नहीं है,। ब्लाॅक पहुंचे जर्नादन, रमेश, दिवाकर, संतोष ,राजेश,लक्ष्मी,ममता आदि ने प्रशासन से स्वच्छ पानी ब्लाॅक में जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इस संबंध मे जब प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी डाॅ. रविन्द्र चक्रवर्ती से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि जल्द ही स्वच्छ पानी की व्यवस्था को सही करवा दिया जायेगा।