प्रधान ने खिचड़ी सहभोज पर सैकड़ों गरीबों को वितरित किये कम्बल      

आलापुर (अंबेडकर नगर) | विकास खण्ड जहांगीरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबौली में ग्राम प्रधान श्रीमती दुर्गावती पाठक ने खिचड़ी सहभोज एवं सैकड़ो लोगों को कम्बल वितरण किया जिसकी सभी लोगों ने सराहना किया। कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल लगभगआपसी भाईचारे एवं एकता का सन्देश देती मकर संक्रांति पर्व पर सैकड़ो लोगों के साथ सहभोज एवं सैकड़ो गरीब लोगों को कम्बल वितरण समारोह पूर्वक दिया गया। कम्बल वितरण समारोह में शामिल सैकड़ों गरीबों के चेहरे ठंड से राहत देने के लिए कम्बल पाकर खिल उठे और सभी लोगों ने कार्यक्रम की सराहना किया। इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें एडवोकेट शशिकांत मिश्र, भाजपा नेता भंवरनाथ विश्वकर्मा गंगा मिश्रा, पिंटू पांडेय, अनिल दूबे, रविन्द्र पाठक, प्रयाग पाठक, गिरधारी तिवारी, मुंद्रिका पाठक, अंजनी पाठक आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में आयोजक संदीप पाठक एवं ग्राम प्रधान श्रीमती दुर्गावती पाठक ने आए हुए सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों के साथ सहभोज में शामिल हुई और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।