झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से युवक को अपनी जान पड़ी गवानी  

आलापुर (अंबेडकर नगर) | थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक और व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी। मालूम हो राजेसुल्तानपुर बाजार में बगैर पंजीयन चंद्रा पाली क्लीनिक अस्पताल का संचालन चल रहा था और मरीजों की जान के साथ खिलवाड़, किया जा रहा था लेकिन स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था। गुरुवार की रात्रि इटावा जनपद के भरथना तहसील क्षेत्र के निवासी ट्रक चालक राकेश यादव (55 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप तबियत खराब होने पर अपने वाहन से उतरकर इलाज हेतु चंद्रा पाली क्लीनिक पहुंचे आरोप है कि अस्पताल पर मौजूद पाली क्लीनिक के संचालक झोलाछाप चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजेसुल्तानपुर पुलिस ने मृतक चालक के शव को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया। सूचना मिलने एवं शिकायतों के बाद मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम के साथ पहुंचे जहांगीरगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ उदयचंद यादव ने पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में बगैर पंजीयन चल रहे अस्पताल को सील कर दिया।अस्पताल संचालक रात्रि में ही ट्रक चालक की मौत के बाद क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया था पुलिस टीम अभी तक उसकी गिरफ्तारी करने के बजाय तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदार जनपद स्तरीय उच्चाधिकारी भी ऐसी मौतों के लिए कम कसूरवार नहीं है। सारी कवायद सिर्फ सील करने तक ही हो जाती है सीमित,जिसके कारण संचालक अन्यत्र किसी दूसरे कमरे में संचालन शुरू कर देते हैं और मुकदमा पंजीकृत करानें में महीनों लग जाते हैं।