नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग

डलमऊ, रायबरेली।नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने कस्बे में बाईपास निर्माण और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।उन्होंने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा है।यह मांग भारी वाहनों के आवागमन से होने वाले जाम और हादसों के मद्देनजर की गई है,जिसमें पिछले एक सप्ताह में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। ज्ञापन में बताया गया है कि गेगांसो-गंगापुर मार्ग बंद होने के कारण लालगंज-वाया-डलमऊ-गंगापुर से फतेहपुर मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है।इससे डलमऊ कस्बे के भीतर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है।अध्यक्ष गौड़ ने मुराई बाग कस्बे के बाहर एक बाईपास बनवाने का आग्रह किया है।इसके साथ ही उन्होंने मुराई बाग कस्बे के अंदर प्रत्येक सड़क पर 100-100 मीटर की दूरी पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की भी मांग की है।उन्होंने बताया कि स्पीड ब्रेकर के संबंध में पहले भी अवगत कराया जा चुका है।नगर पंचायत अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार से मिलकर कस्बे के बाहर बाईपास बनवाने के लिए अवगत कराया था।इस संबंध में सेतु निगम के डीपीएम ने स्पष्ट किया है कि बाईपास सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है।