तहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

महराजगंज,रायबरेली।तहसील सभागार में तहसीलदार मंजुला मिश्रा की अध्यक्षता में 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन संपन्न हुआ।समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।समाधान दिवस में आई कुल 25 शिकायतों में पुलिस की 10,राजस्व 8,विकास की 2 व अन्य की 5 शिकायतें रही।जिनमें से मौके पर 7 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। शेष शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है।तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पुलिस और राजस्व से जुड़े मामलों में स्थलीय निरीक्षण कर निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।समाधान दिवस के दौरान ही दूर दराज से आए एक दर्जन से अधिक फरियादियों को तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने शासन द्वारा भेजे गए कम्बल भी वितरित किए।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी राम मिलन समेत कई सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।